जयपुरः राजस्थान के नागौर जिले में एक महिला की सड़क पर लात-घुसों से सरेआम पिटाने का शर्मनाक मामला सामने आया है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वायरल वीडियो में भीड़ एक महिला की बेरहमी से पिटाई करते दिख रही है वहीं कुछ लोग मूक दर्शक बन यह तमाशा देखते हुए नज़र आए। बताया जा रहा है कि लोगों ने महिला को बच्चा चोर समझ लिया था जिसके बाद उन्होंने बिना सोचे समझे महिला की लात घूंसों से पिटाई करनी शुरू कर दी। वहीं वीडियो जब वायरल हुआ तो पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, महिला मानसिक रूप से कमजोर जिसे देख लोगों ने उसे बच्चा चोर समझ लिया। एएसपी गणेशाराम चौधरी ने बताया, मानसिक रूप से कमजोर एक युवती अपनी बच्ची के साथ जा रही थी, उस दौरान बच्ची रोती हुई जा रही थी तो कुछ लोगों ने उस महिला पर शक किया और उसके साथ मारपीट की। अधिकारी ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है। मामले में 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
Comments are closed.