शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
बदमाश पहले घर में घुसे और पिता के सामने पुत्र के कनपटी पर कट्टा तानकर घर में रखे जेवरात व नगदी समेत लाखों का माल लूटकर फरार हो गए। मामले की जानकारी लगते ही शहडोल एसपी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। जैतपुर पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्जकर पड़ताल में जुट गई है।
मिली जानकारी अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खैरहनी निवासी अरुणेंद्र सिह बघेल के घर देर रात अज्ञात बदमाश आंगन की दीवार में सेंधमारी कर घर में घुस गए और अरुणेंद्र सिह के पुत्र अभय सिंह की कनपटी पर कट्टा तानकर घर में रखे सोने, चांदी के जेवरात सहित नगदी लूटकर फरार हो गए। लूट का शिकार हुआ परिवार जब तक कुछ समझ पाता लुटेरे मौके से फरार हो चुके थे।
मामले की जानकारी लगते ही शहडोल एसपी कुमार प्रतीक मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। जैतपुर पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्जकर पड़ताल में जुट गई है।
यह भी पढ़ें
6264600cookie-checkशहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

Comments are closed.