उज्जैन क्राइम ब्रांच आईपीएस अफसर विनोद कुमार मीणा और उनकी टीम की ऐतिहासिक सफलता जयस आहूजा पूर्व में कई दिनों तक पुलिस को देता रहा चकमा।
यह भी पढ़ें
उज्जैन क्राइम ब्रांच आईपीएस विनोद कुमार मीणा क्राइम प्रभारी संजय यादव की टीम ने आखिर कुख्यात सटोरिया जयस आहूजा को सट्टा करते उसके साथियों के साथ आखिर गिरफ्तार कर ही लिया कुख्यात सटोरिया पहले भी माधव नगर थाने के अंतर्गत सट्टा करते बड़े स्तर पर पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई की थी लेकिन उस दौरान पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था और अग्रिम जमानत करवा ली थी लेकिन क्राइम ब्रांच आईपीएस अफसर के मुखबिर से सूचना मिली लगातार आज भी आईपीएल के अलावा अन्य प्रकार के सट्टा का कारोबार संचालित कर रहा क्राइम ब्रांच ने पहले इसके कारोबार संचालित करने वाले युवक को दबोचा जब उससे सख्ती से पूछताछ की तब पता चला यह कारोबार कुख्यात सटोरिया जयस आहूजा और उसका अंतरराष्ट्रीय कुख्यात सटोरिया इंदौर का गोपाल इमली नाम से से चर्चित संचालित कर रहा है इस दौरान लगातार उज्जैन क्राइम ब्रांच की टीम मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया और क्या सटोरिया जयस आहूजा और उसके साथ अन्य साथियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक क्रेटा कार और एक अन्य कार 7 लैपटॉप सट्टा करने की मशीन के अलावा 20000 नगर और 20 मोबाइल बरामद कर कार्रवाई की है
6677500cookie-checkशहर का कुख्यात सटोरिया जयश आहूजा उज्जैन क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में।
Comments are closed.