फरीदाबाद: बोले, पौधे लगाने के बाद कम से कम तीन साल तक उसकी देखभाल करनी जरूरी, यदि सूख जाए तो वहीं पर दूसरा पौधा जरूर लगाएं।विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर के विभिन्न सामाजिक और औद्योगिक संगठनों ने पौधरोपण किया और पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। इसके अलावा भी सेक्टर 31 टाउन पार्क से एक साइकिल जागरूकता रैली भी निकाली गई। वक्ताओं ने कहा कि पौधे लगाने के बाद कम से कम तीन साल तक हमें उसकी देखभाल करनी जरूरी है। इसके अलावा हम सभी को अपने शहर को भी साफ सुथरा रखना होगा।सेक्टर 29 सामुदायिक केंद्र में कनफेडरेशन के पदाधिकारियों ने पौधे लगाए और लोगों को वृक्षारोपण का महत्व विस्तार में समझाया। इस मौके पर एडवोकेट एनके गर्ग, एएस गुलाटी, सुबोध नागपाल, दीपक यादव, सत्यवीर दहिया आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर मुजेड़ी एनटीपीसी रोड पर ऑल इंडिया फोरम ऑफ एमएसएमई ने पौधरोपण किया। शहर को साफ सुथरा बनाने और उद्योग के साथियों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस मौके पर उद्यमी एसएस कपूर, अनिल कुमार चौधरी आरसी चौधरी, जितेंद्र पाल शाह, डीके मिश्रा, विपिन टंडन आदि शामिल रहे।पर्यावरण जागरुकता साइकिल रैली निकालते शहरवासी व बच्चेसाइकिल जागरूकता रैली निकालीहरियाणा राज्य पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के साथ मिलकर साइकिल जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में दक्ष फाउंडेशन का सहयोग रहा। रैली टाउन पार्क सेक्टर 31 से रवाना किया गया। रैली सेक्टर- 31 से डीएलएफ इंडस्ट्रियल एरिया, स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, सेक्टर 30 से होते हुए वापस टाउन पार्क पहुंची। इस मौके पर बोर्ड की रीजनल ऑफिसर स्मिता कनोडिया, दिनेश कुमार, अंकुर शरण, अजय गर्ग, बबीता गर्ग, हरिचंद मान, अनूप सिंह, देवेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, हुकुम सिंह आदि मौजूद रहे।खबरें और भी हैं…
यह भी पढ़ें
5568800cookie-checkशहर की विभिन्न सामाजिक व औद्योगिक संगठनों ने किया पौधरोपण, पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प
Comments are closed.