भोपाल: शहर में 50 पार्किंग, एमपी नगर में जरूरत की आधीनतीजा… 30 प्रतिशत कारें और 50 प्रतिशत टू व्हीलर सड़क पर हो रहीं पार्कन्यू मार्केट में निगम कार्यालय के पास मल्टीलेवल पार्किंग, फिर भी सड़क पर गाड़ियां पार्क होती हैंशहर में 11 लाख टू व्हीलर हैं और 4.5 लाख फोर व्हीलर, लेकिन नगर निगम की सभी पार्किंग में कुल मिलाकर 1 लाख टू व्हीलर और 25 हजार फोर व्हीलर के लिए ही जगह है। ऐसे मेें 30 प्रतिशत कारें और 50 प्रतिशत टू व्हीलर सड़क पर ही पार्क होती हैं। इस हिसाब से 5.5 लाख टू व्हीलर और 1.35 लाख कारों के पार्किंग का इंतजाम होना चाहिए। शहर में पिछले 10 सालों से कोई नई पार्किंग घोषित नहीं करने का नतीजा है कि शहर के हर इलाके में बाजार विकसित होते गए और पार्किंग का इंतजाम नहीं हुआ। नतीजा, सड़क किनारे जहां जगह मिलती है वहां गाड़ियां पार्क हो रही हैं।आईएसबीटी पर नगर निगम मुख्यालय होने से यहां पार्किंग स्थल पर अफसरों के वाहनों का कब्जा है और विजिटर वाहन नो पार्किंग में खड़े रहते हैं, क्योंकि यहां एकमात्र पार्किंग बस स्टैंड आने वाले यात्रियों के ही वाहनों के लिए नाकाफी साबित होती है। इसी तरह निगम के ही माता मंदिर स्थित ऑफिस पर भी नो पार्किंग स्थल में गाड़ियांं पार्क करना लोगों की मजबूरी है। यही नहीं, न्यू मार्केट में जहां नगर निगम का जनसंपर्क कार्यालय है, वहां मल्टीलेवल पार्किंग होने के बावजूद सड़क पर गाड़ियां पार्क होती हैं। सड़क पर गाड़ियां पार्क होने से ट्रैफिक में परेशानी आती है। शाहपुरा, बोर्ड ऑफिस और रोशननपुरा क्षेत्र में सड़क की एक लेन पर अनधिकृत रूप से पार्किंग हो रही है, जबकि इन क्षेत्रों में ही ट्रैफिक का दबाव सबसे अधिक होता है।शहर में 50 पार्किंग, एमपी नगर में जरूरत की आधीअभी शहर में 50 पार्किंग हैं, जो एमपी नगर, न्यू मार्केट, दस नंबर, चौक व आसपास के इलाके में ही हैं। बैरागढ़ में सिर्फ एक मल्टीलेवल पार्किंग है। टाउन प्लानिंग के स्टेंडर्ड के हिसाब से देखें तो एमपी नगर में जरूरत की आधी पार्किंग हैं। यही वजह है कि यहां हर सड़क पर कार व टू व्हीलर पार्क होती हैं। हर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में खुद की पार्किंग इंतजाम नहीं होने से सारा लोड सार्वजनिक पार्किंग पर आ गया है। यही हाल पुराने शहर में है।एक कार को पार्क करने 25 वर्ग मीटर जगह चाहिएइंडियन इंस्टीट्यूट्स ऑफ आर्किटेक्ट्स भोपाल के चेयरमैन आर्किटेक्ट शुभ्रांशु उपाध्याय बताते हैं कि एक कार को खुली जगह पर पार्क करने के लिए कम से कम 25 वर्ग मीटर जगह चाहिए होती है। बेसमेंट में पार्किंग होने पर 35 वर्ग मीटर और ग्राउंड फ्लोर पर कवर्ड पार्किंग में 30 वर्ग मीटर जगह एक कार पार्किंग के लिए देना होती है। एक कार पार्किंग के लायक जगह पर चार टू व्हीलर पार्क हो सकते हैं।यहां पार्किंग है ही नहींंहोशंगाबाद रोडचूनाभट्टी से कोलार रोडशाहपुरापुराने शहर के बाजारों मेंभेल के बाजारों मेंअधिकारियों के माध्यम से सर्वे कराएंगेहम पार्किंग सेल के जोनल अफसरों के माध्यम से सर्वे कराएंगे। फिर वहां या उसके आसपास ऐसे जगहों पर पार्किंग बनाएंगेे, जो ट्रैफिक दिक्कत न करे।
यह भी पढ़ें
6390200cookie-checkशहर में गाड़ियां साढ़े 15 लाख, पर पार्किंग की सुविधा सिर्फ 1.25 लाख वाहनों के लिए
Comments are closed.