लुधियाना: पंजाब में से नशा को खत्म करन के लिए आज लुधियाना में 37 नये OOAT (आउट पेशेंट ओपिओइड असिस्टेड ट्रीटमेंट) क्लीनिक खोली गई है। बता दे लुधियाना में पहले 17 क्लीनिक चल रही थी। अब कुल 54 क्लीनिक शहर में हो गई है।आज डिप्टी कमिश्रनर सुरभि मलिक ने बताया कि नशा के दलदल से युवाओं को निकालने के लिए पंजाब सरकार लगातार काम कर रही है। जो कोई भी व्यक्ति या परिवार नशा मुक्ती चाहता है तो वह तुरंत इन क्लीनिक में संपर्क करें।पी.एच.सी रामपुर, कटानी कलां, कालख, महिदूदां, तलवंडी कलां, सवद्दी कलां, मोही, मुल्लांपुर, भनौहड़, लाडोवाल, चौकामान, माणूके, काऊंके कलां, वधर्ममान, सी.एम. कम्पलैक्स, शिमलापुरी, घवदी, मंडियाला कलां, जवद्दी, जगराओं, खन्ना, अबदुल्लापुर बस्ती, ढोलेवाल, भगवान नगर, दुगरी, जनता नगर, माडल टाऊन, मुरादपुरा, प्रताप नगर, सब्जी मंडी, सलेम टाबरी, शिव पुरी व सनेत में नये सेंट्रर खोले गए है।डिप्टी कमिश्रनर मलिक ने कहा कि क्लीनिक खुलने से नशा छुड़ाऊ सेंटर जमीनी स्तर पर मजबूत होंगे। लोग आसानी से सेंटर तक पहुंच कर सकेंगे। इस समय जो 17 सेंटर चल रहे है वह सिविल अस्पताल लुधियाना, एच.डी.एच जगराओं, समराला, खन्ना, रायकोट, सी.एच.सी सुधार, हठूर, सिदवां बेट, माछीवाड़ा, मलौद, मानूपूर, कुमकलां, डेहलो, साहनेवाल, पक्खोवाल, पायल और सेंट्रल जेल लुधियाना में है।पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का सपना है कि युवाओं को नशा मुक्त किया जाए। वहीं समाज की भी जिम्मेवारी बनती है कि नशा करने वाले लोगों को जागरूक किया जाए ताकि उनकी जान बच सके और वह अपना उपचार सही से करवा सके।

Comments are closed.