झुुंझुनूं: पुलिस ने दो महीने से फरार चल रहे रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।शादीशुदा महिला से रेप के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 2 महीने से फरार चल रहा था। इससे पहले वह विवाहिता को ब्लैकमेल कर रेप करता रहा।मामला शहर के कोतवाली थाना इलाके का है। थाना अधिकारी सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि रेप के मामले में धत्तरवालों का बास ओजटू पवन उर्फ टिल्लू (34) को गिरफ्तार किया है। उन्होंंने बताया कि एक विवाहिता ने 13 अप्रैल 2022 को थाने में रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया गया था कि दिसम्बर 2021 में आरोपी पवन उर्फ टिल्लू उसके घर आया। इस दौरान उसकी सास और पति घर पर नहीं थे। आरोपी उसके कमरे में ले गया और रेप किया। इस दौरान उसने अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए। इसके बाद वह लगातार ब्लैकमेल कर रेप करता रहा। जब विवाहिता ने इसका विरोध किया तो वह धमकाने लगा। पीड़िता ने बताया कि बदनामी के डर से वह थाने नहीं गई थी। लेकिन, आरोपी लगातार ब्लैकमेल करने लगा। इस पर 13 अप्रैल को थाने में मामला दर्ज करवाया।इधर, मामला सामने आने के बाद टीम बनाकर उस पर निगरानी रखी। पुलिस को सूचना मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार किया।

Comments are closed.