नोएडा: नोएडा के सेक्टर-7 पैकेजिंग कंपनी में लगी आगनोएडा के सेक्टर-7 स्थित एक पैकेजिंग कंपनी में शुक्रवार शाम को आग लग गई। आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। ये दो मंजिला इमारत है। इसके प्रथम तल पर पहले आग लगी इसके बाद वह बढ़ते बढ़ते दूसरे तल तक जा पहुंची। मौके पर मौजूद अग्निशमन दल के कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है।शॉट सर्किट बताई जा रही वजहअग्निशमन के अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है आग की वजह शार्ट सर्किट हो सकती है। इसके मुख्य कारण का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर तीन फयर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंचे हुए हैं। जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है। बताया गया कि पहले फ्लोर पर आग लगने के बाद धुंए को देखकर वहां मौजूद लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी।फ्लोर क्लीन करने का भी है कामकंपनी में फ्लोर क्लीन करने का काम भी होता है। इसके अलावा पैकेजिंग का काम भी होता है। आग पैकेजिंग मटेरियल तक पहुंची जिससे वह तेजी से फैली फिलहाल आग से किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। हालांकि लाखों का मॉल जलकर राख हो गया है। इससे पहले भी नोएडा में कई कंपनियों में आग लग चुकी है। बहर हाल आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

Comments are closed.