बांदा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर बांदा के खान अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। CM ऑफिस से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई। ट्वीट में लिखा गया कि, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासकीय कार्यों के प्रति उदासीनता बरतने एवं पदीय दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से न करने पर खान अधिकारी, बांदा को निलंबित करने के आदेश दिए हैं’।बता दें, बांदा में बालू व मौरंग के अवैध खनन व परिवहन की शिकायतें निदेशालय को मिल रही थीं। निदेशालय ने जब अपने स्तर से इसकी जांच कराई तो शिकायतें सही मिलीं। केन नदी तल में स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्रों की जांच में खनन पट्टाधारक द्वारा भारी मात्रा में उप खनिज का अवैध खनन व परिवहन किया गया। जिले के खान अधिकारी ने बताया कि पट्टाधारक को पूर्व में नोटिस दिया जा चुका है।CM ऑफिस से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई।भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने DM को स्वीकृत क्षेत्र के बाहर खनन व परिवहन कार्य तत्काल प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध खनन की मात्रा के सापेक्ष राजस्व क्षति वसूली भी करने के लिए कहा। जांच में खान अधिकारी की लापरवाही सामने आई थी। निदेशक ने खान अधिकारी के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति कर फाइल शासन भेज दी थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें
5675100cookie-checkशासकीय कार्यों में लापरवाही पर कार्रवाई हुई, CM ऑफिस ने ट्वीट कर दी जानकारी
Comments are closed.