लुधियाना: लुधियाना में जामा मस्जिद में नमाज पढ़ते हुए मुसलमान।ऐतिहासिक जामा मस्जिद में ईद-उल-अजहा बकरीद की नमाज इसलामी रिवायत के मुताबिक शाही इमाम पंजाब मौलाना उसमान रहमानी लुधियानवीं ने अदा करवाई। इस मौके पर जामा मस्जिद में विभिन्न धर्मों व राजनीतिक पार्टियों के नेता अपने मुसलमान भाइयों को ईद की मुबारकबाद देने के लिए पहुंचे।इस मौके पर शाही इमाम पंजाब मौलाना उसमान रहमानी लुधियानवीं ने कहा कि आज का दिन हम अल्लाह ताआला के नबी हजरत इब्राहिम अलेहिस्सलाम की याद में मनाते हैं, जिन्होंने अपने खुदा की रजा के लिए अपना बेटा कुर्बान करने में देरी नहीं की। ईद का दिन हमें प्रेरणा देता है कि हम भी अपने अंदर कुर्बानी का जज्बा रखें।आज कल देश में फिरका परस्त ताकतें धर्म के नाम पर लोगों को बांटने में लगी हैं, इसलिए भारतीयों को व अपने मुसलमान भाइयों को मैं कहना चाहता हूं कि अगर इन फिरका परस्ती को नाकाम करने के लिए कुर्बानी देने की जरूरत पड़ी तो हम पीछे नहीं हटेगें। पंजाब की रिवायतों में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है, जो लोग पंजाब में धर्म के नाम पर नफरत फैला कर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं, उनको कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।शाही इमाम मौलाना उसमान रहमानी लुधियानवीं को मुबारकबाद देते हुए विधायक गुरप्रीत गोगी, पूर्व मंत्री हीरा सिंह गाबडिया, विधायक पुत्र अमन बग्गा खुराना, शाह मुहम्मद व मुहम्मद मुस्तकीम।इस मौके पर आम आदमी पार्टी के लुधियाना से विधायक अशोक पराशर पप्पी ने मुसलमान भाईचारे को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि ईद का दिन खुशी का दिन है। भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जहां हर एक धर्म का त्योहार सभी लोग आपस में मिल जुल कर मनाते हैं। जामा मस्जिद से हमेशा ही पंजाब में अमन और खुशहाली के लिए काम किया गया है।आज का दिन हम सबके लिए बड़ी खुशी का दिन है और लुधियाना शहर सभी धर्मों के लोगों का एक गुलदस्ता है। इसके सभी फूल अपनी खुशबू के साथ माहौल को खुशगवार बना कर रखते हैं। लुधियाना की यह ऐतिहासिक जामा मस्जिद, जहां मुसलमानों का प्रमुख धार्मिक केन्द्र है, वहीं यह तमाम धर्मों के लोगों के लिए अमन और मुहब्बत की निशानी है।ईद का दिन सिर्फ मुसलमान भाइयों के लिए ही नहीं, बल्कि सभी भारतीयों के लिए खुशी का दिन है। मैं दुआ करता हूं कि यह खुशियों भरी रीत हमेशा ऐसे ही चलती रहे। वहीं इस मौके पर मुस्लिम भाईचारे को संबोधित करते हुए विधायक गुरप्रीत गोगी ने कहा कि इस देश में ईद का त्योहार सभी धर्मों के लोग मिल-जुल कर मनाते हैं।पंजाब की धरती पर आज लाखों मुसलमान खुदा के आगे सजदा कर रहे हैं, यह हमारे लिए गर्व की बात है। आज के दिन हमारे मुसलमान भाई अल्लाह के नबी हजरत इब्राहिम की याद को ताजा करते हैं और अल्लाह के रास्ते में कुर्बानी करते हैं। पंजाब की धरती पीरों और पैगंबर की धरती है। यहां पर सभी धर्मों के लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं। एक-दूसरे का त्योहार मनाते हैं।इस मौके पर हम पंजाब सरकार की ओर से अपने तमाम मुसलमान भाइयों को ईद की मुबारकबाद देते हैं। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह गड़बड़िया ने मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि आज का दिन बड़ी ही बरकत वाला दिन है। आज के दिन मुसलमान अपने खुदा को राजी करने के लिए अल्लाह के रास्ते में कुर्बानी देते हैं। ईद का पवित्र त्योहार हम सब को अपने देश के प्रति कुर्बानी देने के लिए प्रेरित करता है।
6678400cookie-checkशाही इमाम का ऐलान- पंजाब की रिवायतों में नफरत के लिए कोई जगह नहीं
Comments are closed.