लुधियाना: रोष प्रदर्शन करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग।भाजपा से निष्कासित नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शुक्रवार को पंजाब भर में प्रदर्शन हुआ। इस दौरान हजरत मोहम्मद पर की गई टिप्पणी पर भी कड़ी नाराजगी जाहिर की गई। लुधियाना जामा मस्जिद के सामने जुम्मे की नमाज के बाद मजलिस अहरार इस्लाम हिंद ने जोरदार रोष प्रदर्शन किया और नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल का पुतला फूंका।लुधियाना में पंजाब के शाही इमाम मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल ने उनकी शान के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर शर्म की सारी हदें लांघ दी। शाही इमाम ने कहा कि दुनिया इस मामले में विभिन्न देशों में बार-बार मुसलमानों को आजमा चुकी है। हर बार यह स्पष्ट हुआ है कि मुसलमानों को अपने नबी हजरत मोहम्मद की शान अपनी जान और माल से ज्यादा प्यारी है।लुधियाना में पुतला फूंक कर प्रदर्शन करते मुस्लिम समुदाय के लोग।सरकार निरपेक्ष होकर काम करेशाही इमाम पंजाब मौलाना उस्मान ने कहा कि शर्म की बात है कि अभी तक दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। यह पक्षपात है और सरकार को चाहिए की काम निरपेक्ष होकर करे। जो लोग भी ऐसा कर रहे हैं और समझते हैं कि मुसलमानों को डरा-धमका सकते हैं तो यह उनकी बहुत बड़ी गलतफहमी है।शाही इमाम ने कहा कि देश में नफरत की राजनीति लंबी नहीं चलने वाली, देश के लोग इसको हमेशा नकारते आए हैं और नकारते रहेंगे। इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ झूठ का जितना मर्जी प्रचार किया जाए, इससे सच छिपने वाला नहीं है। इस मौके पर पंजाब के शाही इमाम की अगुवाई में एक मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम एक मांग पत्र लुधियाना एडीसी जरनल राहुल चबा को सौंपा।लुधियाना में प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपने मुस्लिम समुदाय के लोग।राज्य के सभी शहरों में रोष प्रदर्शनपंजाब के दीनी मरकज जामा मस्जिद लुधियाना के अनुसार पंजाब भर में मालेरकोटला, लुधियाना सहित 100 से अधिक जगहों पर प्रदर्शन हुई। इस दौरान भाजपा से निष्कासित प्रवक्ता नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ कानूनी कारवाई की मांग कर पुतले फूंके गए। इस दौरान जामा मस्जिद अमृतसर, फगवाड़ा गऊशाला रोड, जालंधर, नवांशहर, गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन, कपूरथला, करतारपुर, नकोदर, होशियारपुर, मुकेरियां, दसुआ, रूपनगर, मोहाली, मोरिंडा, खरड़, डेराबस्सी, बनूड़, राजपुरा, पटियाला, नाभा, सुनाम, खनौरी, दिड़बा, पातड़ा, संगरूर, धूरी, अहमदगढ़, अमरगढ़, फतेहगढ़ साहिब, अमलोह, गोबिंदगढ़, खन्ना, समराला, जगराओं, मोगा, अजीतवाल, बरनाला, बठिंडा, मुक्तसर, फिरोजपुर, अबोहर, मानसा, बुढलाडा, भवानीगढ़, घन्नौर, साहनेवाल, आनंदपुर साहिब की मस्जिदों में भी जुम्मे की नमाज के बाद प्रदर्शन हुए।
यह भी पढ़ें
5704300cookie-checkशाही इमाम बोले- गुस्ताखी सहन नहीं होगी, सरकार निष्पक्ष होकर कार्रवाई करे
Comments are closed.