इंदौर: इंदौर में एक डॉक्टर युवती के साथ बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। डॉक्टर युवती ने इस दौरान शोर मचाया तो एक आरोपी को लोगो ने पकड़ लिया। जबकि उसका दूसरा साथी बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बुधवार को उसे भी हिरासत में ले लिया। दोनो पर पहले भी थानो में अपराध दर्ज है।TI सतीश द्विवेदी के मुताबिक मानसी सुगंधी पुत्र राजेश सुगंधी निवासी ए न्यू द्वारकापुरी के साथ लूट करने के मामले में पुलिस ने रितिक नाथ पुत्र साधु नाथ निवासी नाथ मोहल्ला अहीरखेडी ओर उसके साथी आलोक निवासी ऋषि पेलेस को पकड़ा है। मानसी से बताया था कि वह श्रीराम स्वीट्स के पास, साँई द्वार, सुदामा नगर ई सेक्टर इंदौर से मोबाईल से बात करते हुए द्वारकापुरी अपने घर जा रही थी। तभी श्रीराम स्वीट्स के पास एक बाइक सवार बदमाशों ने उसके मोबाइल पर झपट्टा मारा था। जिसमें से चिल्लाई तो आस पास के लोगों ने उन्हें घेर लिया इस दौरान रितीक को लोगो ने मौके पर पकड़ लिया था। जबकि आलोक बाइक लेकर मौके से फरार हो गया था। पुलिस के मुताबिक रितीक पर पहले से दो ओर आलोक पर तीन अपराध दर्ज है।सर्विस रोड़ पर भी हेड पर्स लेकर फरार हुए बदमाशविजयनगर में भी सर्विस रोड़ पर बदमाशों ने एक लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक गुरलीन पुत्र मनमीत सिंह बताया कि वह विष्णपुरी एनएक्स में रहती है। जिसमें नेचुरल आईस्की्म पार्लर के पास सर्विस रोड़ से वह जा रही थी। तभी बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसका बैग लूट लिया। जिसमें आईफोन मोबाइल ओर कुछ रूपये वह दस्तावेज रखे हुए थे।
यह भी पढ़ें
6743100cookie-checkशाेर मचाया तो एक बदमाश पकड़ाया,पहचान के बाद दूसरे को भी दबोचा
Comments are closed.