वॉशिंगटन । अमेरिका के शिकागो में 4 जुलाई को गोलीबारी के प्रकरण में गिरफ्तार 21 वर्षीय आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह भागते समय दूसरा हमला करने के बारे में सोच रहा था। पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टोफर कोवेली ने संवाददाताओं से कहा कि इलिनोइस के हाईलैंड पार्क में घटना स्थल से भागने के बाद, आरोपी रॉबर्ट क्रिमो पास के मैडिसन गया जहां उसने एक और हमले को गंभीरता से करने पर विचार किया था। सहायक राज्य अटॉर्नी बेन डिलन ने आरोपी क्रिमो के लिए एक बांड सुनवाई के दौरान कहा कि उसने अपनी इच्छा से पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने हाईलैंड पार्क में 4 जुलाई की गोलीबारी को अंजाम दिया, जिसमें सात लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए! वहीं न्यायाधीश थियोडोर पोटकोन्जक ने क्रिमो को बिना जमानत के कस्टडी में रखने का आदेश दिया है!
यह भी पढ़ें
6608600cookie-checkशिकागो गोलीबारी का आरोपी दोबारा हमला करना चाहता था: पुलिस
Comments are closed.