सीहो: सरकारी काम-काज में पारदर्शिता, सुशासन और लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण में सीएम हेल्पलाइन सबसे कारगर माध्यम बन गई है। सीएम हेल्पलाइन से न केवल लोगों की शिकायतों का निराकरण हो रहा है, बल्कि जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिल रही है। खासकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की शिकायतें सर्वहारा वर्ग से जुड़ी होती हैं, जिनका त्वरित निराकरण कर उन्हें राहत पहुंचाने में विभाग के कई अधिकारी पूरी गंभीरता और समर्पण से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे है।सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण के आधार पर प्रदेश स्तर से जारी की जाने वाली रैंकिंग में मई 2022 में सीहोर जिला प्रदेश में प्रथम पांच जिलों में शामिल है। प्रदेश में सीहोर को दूसरा स्थान दिलाने में जिला आपूर्ति अधिकारी एसके तिवारी को खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। श्री तिवारी ने बताया कि जिले के सभी एल-1 अधिकारियों ने पूरी गंभीरता के साथ सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया है।

Comments are closed.