अजमेर: एडवोकेट के साथ हुई मारपीट के बाद अधिवक्ता पहुंचे थाने, शिकायत देकर कार्रवाई की रखी मांग।राजस्थान रेवेन्यू बार एसोसिएशन के एडवोकेट नरपत चौधरी के साथ गुरुवार देर शाम प्राइवेट बस स्टैंड के नजदीक होटल के स्टाफ द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। एडवोकेट के साथ हुई मारपीट को लेकर बुधवार को रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर कोतवाली थाने का घेराव किया और प्रदर्शन करते हुए सीओ छवी शर्मा को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन के जरिए मारपीट करने वाले होटल के स्टाफ पर कार्रवाई करने की मांग की है।प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक छवी शर्मा पहुंची थाने। अधिवक्ताओं से ली शिकायत।अजमेर रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि बार एसोसिएशन के एडवोकेट नरपत चौधरी गुरुवार देर शाम अपने दोस्त अर्जुन राम के साथ प्राइवेट बस स्टैंड के नजदीक महादेव के ढाबे पर पहुंचे और वहां खाने का आर्डर दिया गया। जब खाना उनके पास पहुंचा तो खाने में बदबू महसूस हुई और खाना ठंडा मिलने पर एडवोकेट ने होटल के स्टाफ से कहां तो इसके बाद वहां मौजूद 15 से 20 व्यक्तियों ने उनके साथ मारपीट कर गाली गलौज करना शुरू कर दिया और धक्के मारकर ढाबे के बाहर निकाल दिया।अध्यक्ष ने बताया कि जब एडवोकेट नरपत मारपीट का वीडियो बनाने लगे तो उनका मोबाइल भी छीन लिया और बिल मांगा तो बमुश्किल बिल बना कर दिया और फिर मोबाइल लौटआया। इसके बाद उनके साथ वापस धक्का-मुक्की कर मारपीट की गई। जब एडवोकेट नरपत वहां से निकल रहे थे तो उनकी गाड़ी भी छीन कर रख ली गई। अध्यक्ष ने बताया कि जब इसकी जानकारी उन्हें मिली तो उन्होंने रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं से चर्चा कर कार्य का बहिष्कार किया और बुधवार को कोतवाली थाने पहुंचकर थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही सीओ छवी शर्मा भी मौके पर पहुंची।पीड़ित एडवोकेट नरपत चौधरी।अधिवक्ताओं की ओर से सीओ को शिकायत देकर मामले में कार्रवाई की मांग की गई है। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अधिवक्ता उग्र आंदोलन करेंगे। कोतवाली थाना प्रभारी सतेंद्र नेगी ने बताया कि मामले में अधिवक्ता की ओर से शिकायत दी गई है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Comments are closed.