हरदा: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को नगर पालिका परिषद के चुनाव को लेकर अपना संकल्प पत्र जारी किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह पटेल के निवास पर स्थानीय विधायक व प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल की मौजूदगी में मतदान के तीन दिन पहले यह पत्र जारी किया।भाजपा ने शहर के विकास को लेकर नगर की सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, खेलकूद, आवास,आवागमन, स्वास्थ्य, शिक्षण एवं प्रशिक्षण, पर्यटन, संचार व्यवस्था, रोजगार, प्रशासनिक व्यवस्था को शामिल कर शहर के नागरिकों को नए सपने दिखाने का प्रयास किया गया है। मंत्री पटेल ने कहा कि हमारे संकल्प पत्र में शहर के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। शहर के सभी 35 वार्डों में होने वाले विकास कार्यों को शामिल किया गया है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह पटेल, पूर्व नपाध्यक्ष हेमंत टाले, महामंत्री सिद्धार्थ पचौरी, जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह सांखला आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.