Astro Tips For Friday: हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी के लिए शुक्रवार का दिन समर्पित है। जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन माता सबसे अधिक प्रसन्न मुद्रा में होती हैं। शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए घर को अच्छे से साफ करना चाहिए। साथ ही मिठाई का भोग लगाएं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार के दिन कुछ उपायों को करने से माता लक्ष्मी भक्तों से बेहद प्रसन्न होती है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।
हल्दी का उपाय
हल्दी को बेहद शुभ माना जाता है। गुरुवार के साथ शुक्रवार के दिन हल्दी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। सुबह स्नान के बाद घर के मुख्य द्वार की साफ-सफाई करें। पानी में हल्दी मिलाकर छिड़काव करें। इससे घर शुद्ध और मां लक्ष्मी का वास होता है।
गंगाजल का उपाय
गंगाजल का प्रयोग घर को पवित्र करता है। शुक्रवार के दिन घर की साफ-सफाई के बाद घर में गंगाजल का छिड़काव करें। ऐसा करने घर पवित्र होता है। वह सकारात्मकता आती है।
कन्याएं को दें उपहार
शुक्रवार के दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर घर की साफ सफाई करें। पांच कन्याओं को लाल चुनरी और नारियल उपहार में दें। मिठाई का भोग लगाएं। आशीर्वाद लेते हुए सम्मान के साथ उन्हें विदा करें। साथ ही माता लक्ष्मी से घर पधारने के लिए प्रार्थना करें।
श्री सूक्त का पाठ
शुक्रवार की शाम को माता लक्ष्मी के श्री सूक्त का पाठ करें। वहीं कनकधरा स्तोत्र का पाठ जरूर करें। इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
Comments are closed.