Aaj Ka Rashifal, 10 june 2022| शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है। मान्यता है कि शुक्रवार के दिन व्रत रखकर विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करनी चाहिए। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों की आर्थिक तंगी को दूर कर देती हैं। हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है।मां को सफेद चीजों का भोग लगाने के साथ ही खुद भी सफेद रंग से बनी हुई चीजें खाना अच्छा माना जाता है. शुक्रवार को दूध, दही व उनसे बनी अन्य चीजों का सेवन करना फलदायी हो सकता है. जैसे आप आज अपने घर में खीर बना सकते हैं. ये आपके लिए शुभ होगा पढ़ें, अपना राशिफल और जानें आज कैसा रहेगा आपका भाग्य
मेष
आपको शारीरिक और मानसिक रूप से ताजगी का अनुभव होगा. घर का वातावरण आनंददायी रहेगा. आर्थिक लाभ के साथ-साथ व्यवसाय और नौकरी में संतोष का अनुभव करेंगे. सामाजिक दृष्टि से आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मित्रों, स्नेहीजनों के साथ आनंद की प्राप्ति होगी. वस्त्र-आभूषण प्राप्त होंगे.
वृष
आज आकस्मिक खर्च होने की आशंका है. विद्यार्थियों का पढ़ने-लिखने में ध्यान रहेगा. दोपहर के बाद घर-परिवार के लोगों के साथ आनंददायक समय गुजरेगा. कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. स्वास्थ्य में सुधार होगा. काम में सफलता से यश प्राप्त होगा. व्यापार में भागीदारी का सहयोग मिलेगा. विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे.
मिथुन
आज आपको जमीन, मकान या वाहन आदि के कामकाज में बहुत सावधानी बरतना होगी. परिजनों के साथ बिना कारण तनाव बढ़ेगा. संतान के विषय में आपको चिंता होगी. विद्यार्थियों का विद्याभ्यास में बाधा आएगी. आकस्मिक धन खर्च की आशंका है. मित्रों से उपहार मिल सकते हैं.
कर्क
किसी भी काम को बिना विचार किए ना करें. आज रिश्तेदारों या दोस्तों के साथ मिलना-जुलना हो सकता है. उनके प्रेम से आप में आनंद में वृद्धि होगी. विरोधियों के सामने मजबूत मनोबल से टिके रहेंगे. दोपहर के बाद कुछ प्रतिकूलता रहेगी. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें. माता के स्वास्थ्य के कारण आप चिंतित हो सकते हैं. आर्थिक कष्ट हो सकता है.
सिंह
आज बौद्धिक क्षमता से किसी खास चर्चा में आकर्षण का केंद्र रहेंगे, हालांकि वाद-विवाद टालें. पारिवारिक सदस्यों के साथ अच्छा समय गुजरेगा. आर्थिक लाभ होने की भी संभावना है. दोपहर के बाद आपको विशेष रूप से संभलकर चलने की सलाह दी जाती है. भाइयों से लाभ होगा. आध्यात्मिक क्षेत्र में सिद्धि प्राप्त होगी.
कन्या
आपके वाणी के प्रभाव से कोई विशेष काम कर पाने की स्थिति में रहेंगे. इससे अन्य लोगों के साथ आपके प्रेम संबंध बढ़ेंगे. किसी पर्यटन का कार्यक्रम बना सकते हैं. व्यापार के क्षेत्र में भी आप को लाभ होगा. पारिवारिक वातावरण आनंदमय रहेगा. आर्थिक लाभ की संभावना है. विदेश के साथ व्यापार में सफलता के साथ-साथ लाभ भी मिलेगा. रुचिपूर्ण भोजन मिलेगा.
तुला
क्रोध को वश में रखकर स्वभाव को नरम बनाए रखें. वाणी पर संयम रखने से वातावरण को शांत रखने में आप सफल हो सकते हैं. नियमों से जुड़ी बातों और निर्णयों को सोच-समझकर करें. कोई कनफ्यूजन हो, तो आज उसे दूर करने का प्रयास करें. खर्च की मात्रा अधिक रहेगी. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य आज बिगड़ सकता है. दोपहर के बाद आप को प्रसन्नता का अनुभव होगा. आर्थिक रूप से लाभ होगा.
वृश्चिक
जीवनसाथी की तलाश के लिए आज का दिन शुभ है. आय और व्यापार में वृद्धि के योग हैं. मित्रों के साथ प्रवास पर घूमने जा सकते हैं, जहां आपका समय काफी आनंदपूर्वक गुजरेगा. दोपहर के बाद आप के स्वभाव में क्रोध और उग्रता बढे़गी. किसी के साथ गुस्से वाला व्यवहार ना करें. मित्रों के साथ अनबन होने से मानसिक रूप से आप अस्वस्थ हो सकते हैं.
धनु
आज आपकी कार्य की योजनाएं अच्छी तरह से पूरी होगी. व्यापार में भी सफलता मिलेगी. कार्यालय में वातावरण अनुकूल रहेगा. परिश्रम के अनुसार पद में भी उन्नति होगी. परिवार में भी आनंद-उल्लास बना रहेगा. मित्रों से हुई भेंट से मन खुश रहेगा. प्रवास और पर्यटन का योग है. आज का दिन धन लाभ के लिए शुभ है. संतान के विषय में शुभ समाचार मिलेंगे.
मकर
आज विदेश जाने के इच्छुक लोगों का प्रयास सफल हो सकता है. धार्मिक यात्रा पर जाना होगा. परिजनों में आनंद और उल्लास का वातावरण बना रहेगा. नौकरी में पदोन्नति हो सकती है. अधिकारी आपके काम से खुश रहेंगे. धन के साथ-साथ मान-सम्मान की भी वृद्धि होगी. पिता की ओर से लाभ होगा. गृहस्थ्य जीवन में मनमुटाव हो सकता है.
कुंभ
नए काम शुरू करने के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है. बाहर खाने-पीने से आज आपको बचना चाहिए. अपनी वाणी पर संयम रखने से आप किसी के साथ उग्र चर्चा अथवा मनमुटाव को टालने में सफल हो सकेंगे. दोपहर के बाद किसी बात की प्रसन्नता होगी. स्वास्थ्य में भी सुधार होगा. धार्मिक कार्य तथा धार्मिक प्रवास का आयोजन हो सकेगा. भाई-बहनों से लाभ होने की भी संभावना है. आर्थिक लाभ होगा.
मीन
व्यवसाय में भागीदारी से आप को लाभ होगा. किसी मनोरंजन स्थल पर स्नेहीजनों के साथ जाने का कार्यक्रम बनेगा. दोपहर के बाद परिस्थिति में परिवर्तन का अनुभव आप करेंगे. आज किसी नए काम की शुरुआत ना करें. यात्रा को टालें. क्रोध पर संयम रखें.
Comments are closed.