रोहतक: रोहतक की स्वीटी मलिक को उत्कृष्ट कार्य करने पर जयपुर में सम्मानित करते मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक।हरियाणा के जिला रोहतक की रहने वाली स्वीटी मलिक शूटर दादी की याद में 278 किलोमीटर साइकिल चलाकर जयपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जाट संसद में पहुंचीं। जहां पर स्वीटी मलिक को जाट गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। स्वीटी मलिक पिछले कई दिनों से सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए साइकिल चलाकर संदेश दे रही हैं। ताकि समाज में जागरूकता आए और लोग बुराइयों से दूर रहें।जयपुर पहुंची स्वीटी मलिका का स्वागत करते लोग।जयपुर बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जाट संसद में 130 देशों से जाटों ने हिस्सा लिया। वहीं, रोहतक से साइकिलिस्ट स्वीटी मलिक ने शूटर दादी चंद्रो तोमर की याद में रोहतक जाट भवन से लेकर बिरला ऑडिटोरियम जयपुर तक साइकिल द्वारा 278 किलोमीटर की यात्रा करके बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ का संदेश देते हुए अंतरराष्ट्रीय जाट संसद तक पहुंचीं।जाट संसद के संयोजक रामअवतार पलसानिया और पीएस कलवानिया ने स्वीटी मलिक के पहुंचने पर स्वागत किया। मुख्यअतिथि मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक ने साइकिलिस्ट को उत्कृष्ट कार्य करने पर जाट गौरव अवार्ड से सम्मानित किया।साढ़े 11 घंटे में 278 किलोमीटर चलाई साइकिलस्वीटी मलिक ने 278 किलोमीटर की यात्रा साढ़े 11 घंटे में पूरी की। स्वीटी मलिक इससे पहले भी समाज हित में जैसे पोषण सुरक्षा, पॉलीथिन मुक्त हो भारत, पर्यावरण सुरक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल बचाओ कल बचाओ आदि जागरूक यात्राएं कर चुकी हैं।इस आयोजन में वक्ताओं ने सामाजिक एकता, कला, शिक्षा, साहित्य की ओर ध्यान देने की आवश्यकता बताई। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बिरेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री कैलाश सिंह, केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह, इनेलो महासचिव अभय चौटाला व अलग-अलग देशों से आए अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें
5792300cookie-checkशूटर दादी चंद्रों की याद में 278 किमी साइकिल चलाकर अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद पहुंची स्वीटी
Comments are closed.