झुुंझुनूं: सूरत में विधानसभा चुनाव की कमान सम्भालेंगे मुरारी सैनी।जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरारी सैनी सूरत में विधान सभा चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। गुजरात में नवंबर 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए मुरारी सैनी को सूरत विधानसभा के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। मुरारी सैनी ने बताया कि गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के लिए काम किया था।अब एआईसीसी ने उन्हें जिम्मेदारी दी है। मुरारी सैनी ने बताया कि सूरत में झुंझुनू-सीकर सहित शेखावाटी के लोगों का काफी बड़ा तबका निवास करता है। उन लोगों से संपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल तैयार किया जाएगा, ताकि वहां से कांग्रेस उम्मीदवार अच्छे मतों से जीत दर्ज करवा सकें।गुजरात चुनाव प्रभारी रघु शर्मा ने शनिवार को सूरत में साउथ गुजरात जोन की मीटिंग ली। इस मौके पर उन्होंने सूरत के लोगों को पर्यवेक्षक सैनी के बारे अवगत करवाया। सैनी को सूरत विधानसभा पर्यवेक्षक बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। पार्षद संदीप चावरिया, पार्षद संजय पारीक, पार्षद मनोज सैनी, बीसीसी उपाध्यक्ष राजकुमार ढाका, एमडी चोपदार, तेजस्विनी शर्मा, रियाज फारुकी, श्याम लाल सैनी बगड़ सहित सैकड़ों जनों ने प्रसन्नता जाहिर की।

Comments are closed.