सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 150 अंक फिसलकर 55,230 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73 अंक की गिरावट के साथ 16,460 के स्तर पर खुला। इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 185 अंक टूटकर 55,381 के स्तर पर और एनएसई का निफ्टी सूचकांक 62 अंक फिसलकर 16,523 के स्तर पर बंद हुआ।

Comments are closed.