हमीरपुर: आरोपी को पकड़कर ले जाती पुलिस।हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना कस्बे में बीती शाम एक महिला बैंक कर्मी के साथ दो बाइक सवार शोहदों ने पीछा करके छेड़खानी की और मोबाइल छीनने का प्रयास किया। बैंक कर्मी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक शोहदे को दबोच लिया। जबकि दूसरा बाइक लेकर फरार हो गया। शोहदे को जिस समय पुलिस थाने लेकर बाइक से जा रही थी, उसी समय शोहदा बाइक से कूदकर अपने घर में जा घुसा। घर पहुंची पुलिस पर परिजनों ने हमला बोल दिया और सिपाहियों की वर्दी फाड़ डाली। बाद में थाने से पहुंचे पुलिस बल ने शोहदे और उसके पिता को हिरासत में ले लिया।घर के बाहर पुलिसकर्मी।मोबाइल छीनने का भी किया प्रयासथानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि कस्बे की एक महिला बैंक में कार्य करती है। सोमवार की सुबह बैंक जा रही थी। तभी देवगांव चौराहा के पास कस्बे के बस स्टैंड के समीप भांग वाली गली में रहने वाले मयंक सिंह व नई बस्ती निवासी मोहित सिंह ने बाइक से पीछा किया और बीच रास्ते छेड़खानी करते हुए मोबाइल छीनने का प्रयास किया। बैंक कर्मी ने घटना से पुलिस को अवगत कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने के सिपाहियों को तत्काल मौके पर भेजा गया। सिपाहियों ने मयंक सिंह को मौके पर दबोच लिया। जबकि मोहित सिंह भाग गया।शोहदे के घर के बाहर लगी भीड़।परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर किया हमलाथाने लाते समय मयंक चलती बाइक से कूदकर घर में घुस गया। जब पुलिस उसे पकड़ने गई तो मयंक के परिजनों ने हमला बोल दिया और सिपाहियों को कॉलर पकड़कर अंदर खींचने लगे। जिससे वर्दी की बटन टूट गए। सूचना मिलने पर थाने से और पुलिस बल मौके पर भेजा और मयंक व उसके पिता को दबोच कर थाने ले गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला बैंक कर्मी की तहरीर की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें
5577800cookie-checkशोहदे को पकड़ने गए पुलिसवालों की वर्दी फाड़ी, एक आरोपी और उसका पिता हिरासत में
Comments are closed.