बठिंडा: हादसे में दुर्घटनाग्रस्त वाहन।पंजाब के संगरूर में पटियाला मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। इसमें एक बच्ची समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए। हादसे के दौरान वहां से गुजर रही संगरूर विधायक नरिंदर कौर भारज ने घायलों को अपने वाहन से सिविल अस्पताल पहुंचाया। हादसे को लेकर पुलिस छानबीन में लगी है। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।बताया गया है कि संगरूर के प्रताप नगर निवासी हरविंदर कुमार वाधवा शुक्रवार को अपने परिवार के साथ स्विफ्ट कार से पटियाला जा रहे थे। रास्ते में उनकी गाड़ी की थार जीप से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हरविंदर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी मां राम पियारी की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। हादसे में सीमा वाधवा, निकिता वाधवा, बेटी रीमा वाधवा गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों काे संगरूर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डीएमसी रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें
6630200cookie-checkसंगरूर में पटियाला रोड पर स्विफ्ट-थार की आमने-सामने टक्कर; 5 घायलों की हालत गंभीर
Comments are closed.