संगरूर: जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर एक यात्री से 48 चांदी की ईंटें बरामद की हैं। इनका वजन 40 किलो बताया जा रहा है। जीआरपी का दावा है कि चांदी को अवैध रूप से लाया गया था। विभाग केस को आबकारी व कर विभाग को भेजा जा रहा है। एसएचओ जगजीत सिंह ने बताया कि वीरवार को दिल्ली से लुधियाना जा रही गाड़ी से संगरूर स्टेशन पर उतरे यात्रियों की जांच की गई तो चन्द्रकांत निवासी मंडी गली संगरूर की तलाशी ली तो उससे 48 चांदी की ईंटें और मनकों का पैकेट बरामद हुआ। चन्द्रकांत से चांदी के बिल दिखाने के लिए कहा गया लेकिन वह बिल नहीं दिखा सका। उसने बताया कि वह रोहतक से चांदी संगरूर लेकर आया है। वह स्वर्णकार की दुकान पर काम करता है। चन्द्रकांत महाराष्ट्र का निवासी है।
यह भी पढ़ें
6389900cookie-checkसंगरूर रेलवे स्टेशन पर यात्री से 40 किलो चांदी की ईंटें मिलीं
Comments are closed.