धौलपुर: पुलिस ने मौके से भाग ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई, लेकिन ट्रैक्टर पकड़ में नहीं आया।धौलपुर के दिहौली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। उधर हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई, लेकिन ट्रैक्टर पकड़ में नहीं आया। हालांकि पुलिस ने युवक को टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर को चिह्नित कर लिया है।थाना प्रभारी बीधाराम अंबेश ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के डोंगरपुर गांव का रहने वाला सूरजभान पुत्र रमेश (28) अपने ट्रैक्टर को लेकर राजाखेड़ा में तूड़ी खाली करने गया था। रविवार देर शाम राजाखेड़ा से लौटते वक्त रास्ते में मछरिया गांव के पास उसने ट्रैक्टर को रोका और सड़क के दूसरी तरफ जा रहा था। इस दौरान राजाखेड़ा की तरफ से आए ट्रैक्टर ने उसको टक्कर मार दी। हादसे में सूरजभान गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को धौलपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में उसको जयपुर रेफर कर दिया गया। जयपुर ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सोमवार सुबह परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

Comments are closed.