सतना: जनपद नागौद ग्राम पंचायत सितपुरा के मतदान केंद्र पर वोटिंगसतना जिले की नागौद, अमरपाटन और रामनगर जनपद पंचायत की 224 ग्राम पंचायतों में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लाइनें लगने लगी हैं।दोपहर 3 बजे तक मतदान के बाद मतदान स्थल पर ही मतगणना भी होगी लेकिन निर्वाचन परिणाम की अधिकृत घोषणा 14 जुलाई को विकासखंड मुख्यालय पर होगी। जिला पंचायत सदस्यों के परिणाम 15 जुलाई को जिला मुख्यालय में घोषित किए जाएंगे।मतदान करता मतदातानिष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन एवं पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। मतदान केंद्रों में पुलिस बल की तैनाती की गई है और सेक्टर अधिकारी,विशेष कर्तव्यस्थ मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, एडीएम राजेश शाही और एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार जैन मतदान केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।केंद्र के बाहर लगी लाइनतीन जनपदों की ग्राम पंचायतों में 4 लाख 29 हजार 69 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।जनपद पंचायत नागौद-नागौद जनपद की 94 ग्राम पंचायतें में 1483, 94 सरपंच, 25 जनपद सदस्य और 3 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान किया जा रहा है। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 168210 है जिसमें पुरुष मतदाता 87018 और महिला मतदाता 81187 है।मतदान केंद्र 313संवेदनशील 41अतिसंवेदनशील 06जनपद पंचायत अमरपाटन -अमरपाटन जनपद की 75 ग्राम पंचायतों में 1352, 75 सरपंच, 25 जनपद सदस्य और 3 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान किया जा रहा है। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 157332 है जिसमें पुरुष मतदाता 81678 और महिला मतदाता 75654 है।मतदान केंद्र 295संवेदनशील 09अतिसंवेदनशील 27जनपद पंचायत रामनगररामनगर जनपद की 55 ग्राम पंचायतों में 961, 55 सरपंच, 17 जनपद सदस्य और 2 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान किया जा रहा है। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 103527 है जिसमें पुरुष मतदाता 53556 और महिला मतदाता 49970 वहीं एक अन्य मतदाता है।
यह भी पढ़ें
6385700cookie-checkसतना जिले में 3 जनपद पंचायतों की 224 ग्राम पंचायतों में मतदान शुरू, पोलिंग बूथों पर लगी लंबी लाइनें
Comments are closed.