कटरीना कैफ ने 16 जुलाई को अपना जन्मदिन परिवार के लोगों और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। कटरीना के जन्मदिन के लिए सभी मालदीव पहुंचे। उनके साथ विकी कौशल, सनी कौशल, शरवरी वाघ, कबीर खान और मिनी माथुर सहित अन्य लोग थे। कटरीना और विकी कौशल ने अपने-अपने सोशल मीडिया पेज पर समंदर किनारे से कई तस्वीरें शेयर कीं जिसमें सभी मस्ती के मूड में दिखे। अब कटरीना के देवर सनी कौशल और अभिनेता सनी कौशल ने एक अनदेखी तस्वीर पोस्ट की है।
सनी ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी कटरीना कैफ वीक।‘ देवर भाभी की ये जोड़ी फैन्स को काफी कूल लगी। यूजर्स ने कमेंट्स में तारीफों की झड़ी सी लगा दी। कटरीना की फिल्म ‘फोन भूत‘ आने वाली है। इसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर हैं। ‘फोन भूत‘ 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा कटरीना के पास ‘टाइगर 3‘, ‘मैरी क्रिसमस‘ और ‘जी ले जरा‘ है।
Comments are closed.