पांवटा साहिब: सिविल अस्पताल पांवटा साहिब।हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर स्थित मल्टीनेशनल कंपनी सन फार्मा परिसर में ट्रक की चपेट में आकर एक कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शनिवार को परिजनों को सौंप दिया। साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर लिया है।गंगुवाला स्थित मल्टीनेशनल कंपनी सन फार्मा में जालंधर, पंजाब निवासी 25 वर्षीय पारस सुपरवाइजर के पद पर तैनात था। वह यहां पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 12 की भास्कर कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था। शुक्रवार शाम पारस ड्यूटी के लिए निकला था। कंपनी पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी करने के बाद वह परिसर में खड़े ट्रक के पास से गुजर रहा था। इस दौरान चालक ने लापरवाही के साथ ट्रक बैक किया।इस दौरान पारस ट्रक की चपेट में आ गया। आनन-फानन कंपनी कर्मचारियों ने उसे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक एक बेटी है। पति की मौत के बाद से पत्नी व परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है।सन फार्मा कंपनी के HR धीरज शर्मा ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। वहीं, थाना प्रभारी अशोक चौहान ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी को मौके पर भेज दिया है। ट्रक चालक का नाम पता और ट्रक को कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू की जा रही है।
यह भी पढ़ें
6660400cookie-checkसन फार्मा में था सुपरवाइजर; कंपनी परिसर में ट्रक के नीचे आया
Comments are closed.