लुधियाना: बुड्डा दरिया का जायजा लेते हुए कैबनिट मंत्री गुरमीत हेयर।पंजाब के शहर लुधियाना में आज विज्ञान प्रौद्योगिकी और पर्यावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर पहुंचे। मंत्री हेयर ने बुड्ढा दरिया पर चल रहे कायाकल्प परियोजना की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने नगर निगम, सीवेज बोर्ड, पीपीसीबी और अन्य विभागों के अधिकारियों को बुड्ढा दरिया को साफ करने के लिए आदेश दिए।उन्होंने कहा कि STP और बुड्डा दरिया की सफाई के कार्य में तेजी लाई जाए। मंत्री हेयर ने जमालपुर ट्रीटमेंट प्लांट में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बुड्ढा दरिया की सफाई को पंजाब सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता बताया और कहा कि वह समय से पहले काम पूरा करने के लिए नियमित रूप से परियोजना की समीक्षा की जाएगी।बुड्ढा दरिया कायाकल्प परियोजना को पहल के आधर पर पूरा किया जाएगा। जमालपुर में 225 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का काम दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।विधायक दलजीत ग्रेवाल भोला ने मंत्री हेयर को अपने हलके की समस्याओं से भी अवगत करवाया। बुड्डा दरिया कायाकल्प परियोजना के तहत कुल 285 एमएलडी (जमालपुर 225 एमएलडी और बलोकी 60 एमएलडी) के घरेलू जल ट्रीटमेंट के लिए दो नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) पर काम चल रहा था, मौजूदा एसटीपी का पुनर्वास, ताजपुर और हैबोवाल में दो डेयरी परिसरों से गंदे पानी के उपचार के लिए दो कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी), छह मध्यवर्ती पंपिंग स्टेशन, 10-किमी पाइपलाइन बिछाने के काम का जायजा लिया।हेयर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और वह स्वच्छ और सुरक्षित पंजाब के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। राज्यसभा सांसद और समिति सदस्य संत बलबीर सिंह सींचेवाल ने भी बुढा दरिया की सफाई सुनिश्चित करने के लिए कायाकल्प परियोजना के तहत चल रहे कार्यों को समय पर पूरा करने की बात कही।संत सींचेवाल ने कहा कि वातावरण को साफ रखना हमारा सामाजिक कर्तव्य है। हमें अपने वातावरण को साफ रखने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।मंत्री हेयर व अन्य अधिकारियों ने कहा कि इलाके में अतिक्रमणों को भी हटाया जाए। इस दौरान विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल भी मौजूद रहे। बता दें पंजाब म्यूनिसिपल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (पीएमआईडीसी) ईशा कालिया, डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक, कमिश्नर नगर निगम डॉ शेना अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें
6723900cookie-checkसफाई कार्यों में गति लाने के दिए निर्देंश,STP का कार्य दिसंबर तक हो पूरा
Comments are closed.