बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन सबा आजाद संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है। कुछ समय पहले करण जौहर की पार्टी में दोनों साथ में पहुंचे थे। खास बात थी कि दोनों ही ब्लैक आउटफिट में थे। पार्टी में इनकी केमिस्ट्री ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी। वहीं हाल ही में दोनों को एयरपोर्ट पर एक दूसरे का हाथ थामे देखा गया था। अब ऋतिक रोशन अपनी कथित गर्लफ्रेंड सबा आजाद के लिए फोटोग्राफर बन गए हैं।दरअसल सबा आजाद ने अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, न सेल्फी, न मेरी कॉफी। इसी के साथ उन्होंने फोटो के लिए ऋतिक रोशन को क्रेडिट दिया है और एक्टर को टैग भी किया है | दोनों इस समय साथ में सिटी ऑफ लव कहे जाने वाले पेरिस में वेकेशन का लुत्फ उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
6655300cookie-checkसबा आजाद के लिए फोटोग्राफर बने ऋतिक रोशन
Comments are closed.