ओडिशा के सोनपुर जिले में एनएच-57 पर मंगलवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार एसयूवी ने ऑटोरिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन लोगों की कुचलकर मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक ग्रामीण बताए जा रहे हैं जो लोकल मार्केट में सब्जी बेचने जा रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसा NH-57 के बड़ाबहली चौक पर हुआ। सोनपुर की ओर से आ रही अर्टिगा कार ऑटो-रिक्शा और सड़क के किनारे खड़ी बाइक से टकरा गई। ऑटोरिक्शा में सवार तीन ग्रामीणों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गुबाती जय , सत्य प्रधान और प्राणनाथ बिस्वाल के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें
6725400cookie-checkसब्जी बेचने जा रहे तीन ग्रामीणों की मौत
Comments are closed.