IPL 2022 के 15वें सीजन में लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला आज शाम खेला जाना है। इस मुकाबले का प्लेआफ पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ने वाला है क्योंकि चारों टीम के नाम का फैसला हो चुका है। पंजाब और हैदराबाद की टीमें यहां जीत हासिल कर सम्मान के साथ आखिरी जीत दर्ज कर विदाई लेना चाहेगी। आज शाम के मुकाबले के बाद दोनों टीमों में से जिसको जीत मिलेगी वह अंक तालिका में एक पायदान उपर उठेगा। इस वक्त अंक तालिका पर नजर डाले तो पंजाब सातवें और हैदराबाद की टीम आठवें नंबर पर है। दोनों ही टीम के पास 12 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर पंजाब उपर है। इस सीजन में यह दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले जब दोनों टीमें आमने सामने हुई थी तो हैदराबाद ने 7 विकेट की आसान जीत दर्ज की थी। सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
यह भी पढ़ें
5172700cookie-checkसम्मान बचाने उतरेंगी हैदराबाद और पंजाब की टीमें
Comments are closed.