फरीदाबाद: दांतों की प्राॅपर सफाई के लिए आमजन को किया जाएगा जागरुक, गर्भवती महिलाओं और बच्चों पर रहेगा विशेष जोर।सभी सरकारी अस्पतालों मंे दांतों की जांच के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। 30 जून तक चलने वाले इस अभियान में लोगों को दांताें की प्रॉपर सफाई की जानकारी दी जाएगी। खासकर गर्भवती महिलाओं और बच्चों पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस अभियान में दंत चिकित्सकों द्वारा लोगों को दांतों व मसूड़ों से जुड़ी बीमारियों से बचाव की जानकारी भी जाएगी बच्चों के दांतों के इलाज पर ख़ास तौर से ध्यान दिया जाएगा और ब्रश करने का सही तरीक़ा भी बताया जाएगा।डिप्टी सीएमओ डॉ. रश्मि बत्रा ने बताया कि जून के महीने में स्कूल की छुट्टी हो चुकी है। ऐसे में बच्चे अपने आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर दांतों की जांच कराएं। इससे शरीर के बाक़ी स्वास्थ्य पर भी असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा ज़िले के सभी चाइल्ड केयर संस्थानों में रहने वाले बच्चें जिसमें अनाथ और फ़िज़िकली व मेंटली चैलेंज बच्चों के इलाज पर सरकार ने ख़ास ध्यान देने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि मुंह में किसी तरह की जलन होना, गाल में खिंचाव महसूस होना, लम्बे समय तक छाले, किसी बीमारी का संकेत हो सकता है। थोड़ी सी शंका होने पर अपने पास के सरकारी अस्पताल में दंत चिकित्सक को अवश्य दिखाए ताकि समय रहते उपचार किया जा सके। उन्हांेने बताया कि महीने की 9 तारीख़ को प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी गर्भवती महिलाओं के दांतों की जांच, दो बार ब्रश करने की विधि और मसूड़ों का ध्यान रखने के लिए जागरुक किया जाएगा इस दौरान आंगनवाड़ी केंद्र में छोटे बच्चों के मुख की जांच करके ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को पास के सरकारी केंद्र में भेजकर दूध के दांतो में मसाला भरना, सड़े हुए दांतों को निकालना जैसे इलाज करवाए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि हम सभी को फ्लोराइड युक्त टूथपेस्ट इस्तेमाल करनी चाहिए। दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए, मुंह की बदबू से बचाव के लिए जीभ को भी ब्रश से साफ़ करना चाहिए। बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू का सेवन करने से बचें। चिपकने वाले पदार्थ खाने से मुंह में कैविटी होने की संभावना बढ़ जाती है। डॉ. बत्रा ने बताया कि हर शनिवार को बीके अस्पताल में कमरा नंबर 23 में बच्चों के दांतों के इलाज के लिए स्पेशल कैंप भी लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें
5728700cookie-checkसरकारी अस्पतालों में दांतों की जांच के लिए लगाए जाएंगे शिविर, 30 जून तक चलेगा सघन अभियान
Comments are closed.