बलरामपुर:बलरामपुर में पानी के लिए हत्या का मामला सामने आया है। यहां ग्राम प्रधान ने शिव कुमार व राज कुमार नाम के दो भाइयों को सरकारी ट्यूबवेल से पानी न लेने की धमकी दी थी। प्रधान ने दोनों भाइयों के खेत पर सरकारी ट्यूबवेल से सिंचाई के लिए पानी भी रोक दिया था। लेकिन दोनों ने जब पानी खोल दिया तो प्रधान आगबबूला हो गया और उसने दोनों भाइयों को गोली मार दी। इस गोलीकांड में राजकुमार की मौत हो गई, जबकि शिवकुमार का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।मामला कोतवाली देहात के ग्राम इमलिया का है। यहां के रहने वाले शिव कुमार व राजकुमार दो भाइयों का खेत है। जिसमें उन्होंने फसल बो रखी है। पास में ही सरकारी ट्यूबवेल है जिससे अमूमन वह सिंचाई के लिए पानी लिया करते थे। लेकिन बीते कुछ दिनों से प्रधान सुनील बाबा ने ट्यूबल का सरकारी पानी रोक दिया था। पानी लेने पर दोनों भाइयों को गोली मारने की धमकी भी दे दी थी। धमकी को नजरअंदाज कर दोनों ने अपने खेत में ट्यूबवेल का पानी खोल दिया। जिसके बाद प्रधान का पारा चढ़ गया। उसने अवैध असलहे से दोनों भाइयों को गोली मार दी।घायल युवक को पहुंचाया गया अस्पताल।दो लोगों के बहकावे में आकर प्रधान ने चला दी गोलीअस्पताल में भर्ती पीड़ित शिव कुमार का कहना है कि उसके भाई राजकुमार की गोंडा में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसका इलाज अभी संयुक्त हॉस्पिटल में जारी है। पीड़ित ने बताया है कि प्रधान सुनील बाबा के साथ सुखराम व बुधराम नाम के दो व्यक्ति और मौजूद थे। जिनके ललकारने पर ही प्रधान ने हम दोनों को गोली मार दी।पुलिस में मामला दर्ज करा दिया गया है, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।ग्राम प्रधान समेत 3 लोगों पर मुकदमा दर्जपूरे मामले पर सीओ सिटी वरुण मिश्रा का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया था। तहरीर के आधार पर आरोपी प्रधान समेत 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें
5648900cookie-checkसरकारी ट्यूबवेल से पानी ले रहे थे दो भाई, ग्राम प्रधान ने मारी गोली, एक की मौत, एक घायल
Comments are closed.