चंडीगढ़: हरियाणा में दो सीटों के लिए होने वाला राज्यसभा चुनाव रोमांचक होता जा रहा है। कांग्रेस के बाद अब भाजपा-जजपा गठबंधन और 6 निर्दलीय विधायकों को सरकार ने मोहाली के सुख विलास में ठहराने का प्रबंध किया है। कांग्रेस द्वारा अजय माकन की जीत का मजबूती से दावा करने और वोट 31 से ज्यादा होने के कारण अब भाजपा- जजपा को निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के लिए क्रॉस वोटिंग की चिंता सता रही है। इसलिए विधायकों को पंजाब के अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल के सुख विलास में ठहराया गया है।भाजपा पर्यवेक्षक करेंगे संवादराज्यसभा चुनाव के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, सीएम मनोहर लाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह विधायकों के साथ संवाद करेंगे। भाजपा, जजपा और निर्दलीय विधायकों को चुनाव प्रकिया के साथ ही बैलेट पेपर से वोट डालने के बारे में समझाया जाएगा।क्रॉस वोटिंग के चलते कांग्रेसी विधायक गए रायपुरहरियाणा के विधायक इस समय छत्तीसगढ़ में रूके हुए हैं। कांग्रेस ने क्रॉस वोटिंग और कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी के चलते उन्हें कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में भेज दिया। क्योंकि हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों पर तीन नामांकन दाखिल किए गए हैं। भाजपा के कृष्ण लाल पंवार, कांग्रेस के अजय माकन और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कार्तिकेय शर्मा चुनाव मैदान में उतरे।कार्तिकेय को जजपा के 10 विधायकों और निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन प्राप्त है। निर्दलीय विधायक और बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने उनका नामांकन दाखिल करवाया था। कार्तिकेय शर्मा पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता कुलदीप शर्मा के दामाद हैं। कुलदीप शर्मा की पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ दोस्ती जग जाहिर है।विनोद शर्मा भी हुड्डा के करीबी रहे हैं, परंतु कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का पद न मिलने से नाराज चल रहे हैं। इसलिए क्रॉस वोटिंग के भय से कांग्रेस के 28 विधायकों को रायपुर भेजा गया। वोटिंग 10 जून को होगी। पहले उम्मीदवार को जीत के लिए 31 वोट चाहिए, जबकि दूसरी सीट के लिए 30 वोट। भाजपा के पास 40, जजपा के 10, कांग्रेस 31, इनेलो 1, हलोपा 1 और 7 निर्दलीय विधायक है।

Comments are closed.