सरकार नगरीय निकाय चुनाव प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष, दोनों प्रणाली से करवाने की तैयारी में है,राज्यपाल से मिलने पहुंचे सीएम शिवराज
भोपाल । अब यह लगभग तय है कि प्रदेश में महापौर का चुनाव जनता से, नपा अध्यक्ष का पार्षदों से कराने का निर्णय सरकार ने ले लिया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान कुछ देर पहले राजभवन में राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि उनकी इस मुलाकात में उस अध्यादेश पर मुहर लग सकती है, जिसके जरिए नगर निगम के महापौर सीधे जनता द्वारा चुने जाएंगे जबकि, नगर पालिका और नगर परिषदों के अध्यक्षों का चुनाव पार्षदों के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने बुधवार को अध्यादेश के प्रारूप में संशोधन किया था, जिसके कानून पहलूओं का विधि एवं विधायी ने परीक्षण भी कर लिया है। अब राज्यपाल की अनुमति के बाद इसे राजपत्र में अधिसूचित करके प्रभावी किया जाएगा। करेंगे मुलाकात। माना जा रहा है कि आज ही इस आशय का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।
Comments are closed.