गुना: तीन आरोपियों को पुलिस ने पैसा बांटते हुए पकड़ा है।पंचायत चुनाव में पैसे बांटने को लेकर जिले में पहली कार्यवाई की गई है। सिरसी पुलिस ने पैसे बांटते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उन पर धारा 144 के उल्लंघन की कार्यवाई हुई है। उनके पास से सरपंच पद के प्रत्याशी के पेम्पलेट सहित प्रचार सामग्री जप्त की गई है। उनके पास से मतदाता सूची की फोटो कॉपी भी पुलिस को मिली है।SP पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि सिरसी पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम पंचायत धानखेड़ी के खरारखेड़ा गांव में तीन लोग सरपंच पद की प्रत्याशी संती बाई पत्नी बहादुर सहरिया के पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं को लुभा रहे हैं। वह वोट डालने के एवज में वोटरों को 500-500 रुपये दे रहे हैं। उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी SI कृपाल सिंह परिहार सहित पुलिस जवान खरारखेड़ा गांव में पहुंचे।पुलिस को एक बाइक पर तीन लोग बैठे दिखे। उन्हें घेरकर पुलिस ने पकड़ लिया। तीनों ने अपने नाम शिशुपाल यादव, रामकृष्ण प्रजापति और रामसिंह बारेला बताये। पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 60 हजार रुपये नगदी, सरपंच पद की प्रत्याशी संती बाई के चुनाव प्रचार के पेम्पलेट और पंचायत के गांव के वोटरों की मतदाता सूची की फ़ोटो कॉपी मिली। तीनों नगदी पैसों के बारे में जानकारी नहीं दे पाए। पुलिस ने सामग्री और बाइक को जप्त कर लिया। तीनों पर धारा 144 के उल्लंघन और आईपीसी की धारा 171(बी) के तहत कार्यवाई की गई है।

Comments are closed.