अमृतसर: खेतों में गिरा मिला ड्रोन।पाकिस्तान में बैठे तस्करों की कोशिश को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने असफल कर दिया। पंजाब के अमृतसर में पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन को BSF के जवानों ने मार गिराया।तस्करों की तरफ से भेजी गई 14 करोड़ रुपए की हेरोइन को BSF ने जब्त कर लिया है।तरनतारन बॉर्डर के पास खेतों में गिरा मिला ड्रोन।जानकारी के अनुसार फिरोजपुर सेक्टर के अंतर्गत आते तरनतारन की सरहद पर रविवार-सोमवार की रात को पाकिस्तान तस्करों ने एक बार फिर अपने नापाक हरकत करने की कोशिश की। मध्यरात्रि को पाकिस्तानी तस्करों ने एक बार फिर ड्रोन को भारतीय सरहद में भेजा। बटालियन 55 के जवान गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें सरहद पर ड्रोन की आवाज सुनाई दी। उन्होंने आवाज के अनुसार फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां चलने के कुछ सेकेंड के भीतर ही ड्रोन की आवाज बंद हो गई।सुबह सर्च के दौरान गिरा मिला ड्रोनसुबह होते ही BSF और स्थानीय पुलिस ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान खेतों में ड्रोन गिरा मिला। उसकी कुछ दूरी पर दो पैकेट्स भी मिले। जब उनका वजन किया गया तो वे दो किलोग्राम के थे। जिसकी इंटरनेशनल वेल्यू 14 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। BSF ने ड्रोन व हेरोइन को जब्त करके कार्रवाई को शुरू कर दिया है।

Comments are closed.