प्रदेश भर के सर्राफा कारोबारियों में एचयू आईडी मानकों को लेकर की जा रही छापेमारी से आक्रोश है। उनका कहना है कि उनके यहां सर्वे कर और सैंपल में निर्धारित गुणवत्ता में कमी, एचयू आईडी को लेकर जारी किए गए नोटिस से व्यापार करना भी दूभर हो रहा है। इसे लेकर कानपुर, लखनऊ व अन्य जगहों के सर्राफा कारोबारी बीआईएस के प्रदेश प्रमुख एके महाराणा से मिले। इस पर बीआईएस के प्रदेश प्रमुख ने उनका उत्पीडऩ न होने का भरोसा जताया है।सर्वे कर किया जा रहा परेशानसर्राफा कारोबारी पंकज अरोड़ा ने बताया कि कानपुर व अन्य जिलों में सर्राफा व्यापारियों के यहां सर्वे हो रहे हैं। उनके प्रतिष्ठानों से सैंपल लेकर उनमें गुणवत्ता की कमी बताई जा रही है। साथ ही नकली एचयूआईडी का आरोप लगा सर्राफा व्यापारियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इससे सर्राफा कारोबारियों में आक्रोश है। बीआईएस प्रमुख ने सर्राफा कारोबारियों से कहा कि सरकार तथा बीआईएस की मंशा किसी भी व्यापारी को परेशान या प्रताडि़त करना नहीं, बल्कि ग्राहक और सर्राफा व्यापारी को निर्धारित मानदंड के अनुरूप उच्च गुणवत्ता के जेवर उपलब्ध कराना है।पोर्टल पर पूरी जानकारी दें व्यापारीबीआईएस प्रमुख ने स्पष्ट किया कि फर्जी एचयू आईडी के जेवर पूरे प्रदेश में नहीं बिकने दिए जाएंगे क्योंकि ग्राहक तक जेवर पहुंचाने में प्रमुख भूमिका रिटेल सर्राफा व्यापारी की है, इसलिए उन्हें चाहिए कि होलसेल व्यापारी से एचयू आईडी किया हुआ माल पोर्टल पर पूरी जांच के बाद निर्धारित प्रपत्रों के हॉल मार्किंग सेंटर की ओर से की गई एचयू आईडी के कागजों की कॉपी लेने के साथ ही खरीदें।नोटिस का जवाब सबूत के साथ देना होगाबीआईएस प्रमुख ने कहा कि जिन सर्राफा व्यापारियों को नोटिस जारी हुए हैं, उन्हें पूरे बिल के साथ यह साबित करना होगा कि उन्होंने किससे माल खरीदा और उन होलसेल व्यापारी से जिस हॉलमार्किंग सेंटर से पूरी जांच के बाद एचयू आईडी लगाई गई, उसके बिल की फोटोकॉपी लेनी होगी। इससे जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी, नहीं तो पूरी जिम्मेदारी रिटेल सर्राफा व्यापारी की मानी जाएगी।सर्राफा कारोबारियों से हुई अपीलमहाराजा ने सर्राफा कारोबारियों से अपील की है कि वह कभी सस्ते, कभी उधार, कभी आपसी पुराने संबंधों को निभाने के चक्कर में बिना पूरी उचित प्रक्रिया के जेवर ना खरीदें। साफ और सुरक्षित सर्राफा व्यापार करें। मानक से निर्धारित नीचे प्योरिटी का माल बेचने वालों से किसी भी तरह का व्यापार करने से बचें।

Comments are closed.