जालोर: जालोर में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहकारिता विभाग के इंस्पेक्टर को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।जालोर में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहकारिता विभाग के इंस्पेक्टर को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सहकारी संस्था के रजिस्ट्रेशन की जांच कर स्वीकृत कराने के लिए 60 हजार रुपए मांगे थे। उसमें 30 हजार रुपए पहले ही ले चुका था।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ACB जालोर में परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी। उसमें बताया कि उसके द्वारा आवेदन किए गए सहकारी संस्था के रजिस्ट्रेशन की जांच कर स्वीकृत करवाने की एवज में सहकारिता विभाग के इंस्पेक्टर सुमेर सिंह ने 60 हजार रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। इस पर ACB जोधपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक कैलाश चंद विश्नोई के सुपरविजन में ACB जालोर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया।शिकायत के सत्यापन के बाद में पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह एवं उनकी टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए सुमेर सिंह पुत्र रामलाल निवासी ग्राम खुड़ी, तहसील सुजानगढ़, जिला चूरू हाल सहकारिता इंस्पेक्टर, जालोर को परिवादी से 30 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है । वहीं, आरोपी निरीक्षक द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से 30 हजार रुपए रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए थे।
यह भी पढ़ें
6397800cookie-checkसहकारी संस्था का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मांगे थे 60 हजार रुपए
Comments are closed.