फरीदाबाद: विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर किया कार्यक्रम, लगातार मुहिम चलाने पर जोर विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर सांसे मुहिम और ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड कंपनी ने नीमका स्थित देवाश्रय गौशाला में 101 पौधे लगाये। जिसमें बड़, पीपल, नीम, पील्कन, शीशम, अमरूद, कटहल, आंवला, गुलमोहर फलदार, छायादार और फूलों के पौधे भी लगाए गए हैं। इस कार्यक्रम में कई सामाजिक संगठनों के लोग भी शामिल हुए। सभी ने इस साल 11 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।पौधरोपण का कार्यक्रम शुरू होने से पहले कंपनी के कर्मचारियों और सामाजिक संस्थाओं ने गौमाता को चारा खिलाया। फिर त्रिवेणी का पौधा लगाकर विधिवत पूजा कर पौधरोपण की शुरुआत की। सांसे मुहिम के संयोजक जसवंत पवार ने बताया कि फरीदाबाद प्रदूषण के मामले में देश में अव्वल आता रहा है। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां प्रदूषण स्तर ज्यादा रहता है। क्योंकि पेड़ पौधों की संख्या बहुत कम है। उन्होंने बताया कि पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी देवाश्रय एनिमल हॉस्पिटल और गौशाला नीमका ने ली है। इस मौके पर कंपनी के प्लांट हेड विनीत सारस्वत ने कहा कि प्रकृति को बचाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। फरीदाबाद को ग्रीन एंड क्लीन रखना हमारी जरूरत। इसलिए हम सबको अपनी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाने चाहिए। इस मौके पर राकेश खन्ना, नेत्र प्रकाश शर्मा, सुरेश जांगड़ा, राजेश रघुवंशी, मुनीष पवार, सुमित्रा मेथी, मानवेंद्र मलिक, चंद्रिका सैनी, वीरेंदर, सिजल, युवा सांस्कृतिक संयोजक सुनीता, हिमांशु भट्ट, केशव गुर्जर, संगीता, दीपक, नर्वदा, आजाद, राहुल, गौरव, सुनील सैनी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें
5576600cookie-checkसांसे हो रही कम, आओ पौधे लगाए हम, इस संकल्प के साथ लोगों ने लगाए 101 पाैधे
Comments are closed.