जालंधर: पकड़े गए साइकिल चोर को थाने लेकर जाते लोगपंजाब के जालंधर शहर में जो काम पुलिस को करना चाहिए वह अब आम लोगों को करना पड़ रहा है। शहर में जितने भी चोर पकड़े जा रहे हैं उन्हें लोग ही पकड़ रहे हैं, जबकि पुलिस तो मात्र उन्हें रिसीव करने के लिए जाती है। सोमवार को लवली स्वीट्स के पास लोगों ने रंगेहाथ चोरी करते एक चोर पकड़ा, लेकिन पुलिस का कहना था कि जिस व्यक्ति को साइकिल चोरी करते हुए लोगों ने पकड़ा है वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है।चोर लवली स्वीट्स के पास साइकिल चुराकर भाग रहा था कि लोगों ने उसे वहीं पर धर दबोचा। इसके बाद लोगों ने चोर की जमकर धुनाई की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जहां पर साइकिल चुरा कर भाग रहे चोर को पकड़ा है वहां से पहले भी साइकिलें चोरी हो चुकी हैं।लोगों ने पुलिस पर आरोप भी लगाया कि एक तो पुलिस खुद चोरों को पकड़ नहीं पाती है और जब लोग चोरों को पकड़ कर पुलिस को फोन करते हैं तो पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती है। उन्होंने कहा कि पुलिस को साइकिल चोर पकड़े जाने सूचना दी थी, लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची। फिर से दोबारा फोन किया गया तो आगे से जवाब मिला कि इसे थाने में खुद ही छोड़ जाओ। लोग चोर पकड़ कर खुद ही थाने में लेकर भी गए।पकड़ा गया युवक वैसे अजीब सी हरकतें कर रहा था। पुलिस वालों का कहना था कि पकड़ा गया चोर मानसिक रुप से विक्षिप्त लगता है। बहरहाल पुलिस ने चोरी के साइकिल के साथ पकड़े गए युवक को अपनी कस्टडी में ले लिया है।

Comments are closed.