सागर। नगरीय निकाय चुनाव में नाम वापसी के बाद चुनावी मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है। सागर नगर निगम महापौर पद के लिए 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इसमें भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड समेत 4 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन सागर में भाजपा प्रत्याशी संगीता तिवारी और कांग्रेस की प्रत्याशी निधि जैन के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। इसी तरह सागर नगर निगम के 48 वार्डों में 208 पार्षद प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है। 7 वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों में सीधा मुकाबला है।यहां से भरे गए अन्य नामांकन वापस ले लिए गए हैं। सागर में सबसे ज्यादा वार्ड क्रमांक 16 में 9 प्रत्याशी पार्षद पद के लिए मैदान में हैं। इसके अलावा जिले की नगर पालिका और नगर परिषदों में नाम वापसी के बाद जीत के लिए चुनावी समीकरण शुरू हो गए हैं। बरोदियाकलां नगर परिषद निर्विरोध चुनी हैं है। यहां सभी 15 वार्डों में भाजपा के पार्षद निर्विरोध चुने गए हैं।नगर पालिका और परिषदों में यह रहेगी चुनाव की तस्वीरबीना नगर पालिका: बीना नगर पालिका में 25 वार्डों के पार्षद के चुनाव के लिए 121 नाम निर्देशन पत्रों में से 2 निरस्त और 27 द्वारा नामांकन वापस लिया गया। अब 92 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।देवरी नगर पालिका: देवरी नगर पालिका में 15 वार्डों के पार्षद के निर्वाचन के लिए 64 नाम निर्देशन पत्रों में 7 निरस्त और 15 अभ्यार्थियों ने नाम वापस लिए। अब 42 उम्मीदारों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे।रहली नगर परिषद: रहली नगर परिषद में 15 वार्ड है। जहां 80 अभ्यार्थियों ने पार्षद के लिए नामांकन पत्र जमा कराए थे। उनमें से 30 अभ्यार्थियों ने नाम वापस लिए। अब 50 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।मकरोनिया बुजुर्ग नगर पालिका: मकरोनिया नगर पालिका में 18 वार्डों में पार्षद पद के लिए भरे गए 122 नाम निर्देशन पत्रों में जांच के बाद 2 निरस्त हो गए थे। 44 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिए। अब 76 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।बंडा नगर परिषद: बंडा नगर परिषद में 15 वार्डों के पार्षद के लिए 96 नामांकन पत्र जमा किए गए थे। जांच में 2 निरस्त और 16 अभ्यार्थियों ने अपने नाम वापस ले लिए। अब 78 प्रत्याशियों के बीच हार-जीत का फैसला होगा।राहतगढ नगर परिषद: राहतगढ़ नगर परिषद में 15 वार्ड पार्षदों के लिए 94 अभ्यार्थियों ने नामांकन जमा किए थे। इनमें 26 अभ्यार्थियों के नाम वापिसी के बाद अब 68 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।शाहपुर नगर परिषद: शाहपुर नगर परिषद के 15 वार्डों में पार्षद के लिए जमा हुए थे। 63 नामांकन पत्रों में से 2 निरस्त और 19 अभ्यार्थियों ने नाम वापस लिए हैं। अब 42 उम्मीदवारों के बीच चुनावी संघर्ष होगा।शाहगढ़ नगर परिषद: शाहगढ़ नगर परिषद के 15 वार्डों में पार्षद पद के लिए 97 अभ्यार्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए थे। इनमें 4 के नामांकन निरस्त और 16 ने नाम वापस ले लिया। अब 77 उम्मीवारों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे।बिलहरा नगर परिषद: बिलहरा नगर परिषद के 15 वार्डों के पार्षद के चुनाव के लिए 57 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किए थे। 3 निरस्त हो गए और 15 अभ्यार्थी ने अपने नाम वापस लिए। अब 39 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। यहां वार्ड क्रमांक 10 व 11 में एक-एक उम्मीदवार शेष होने से पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।सुरखी नगर परिषद: सुरखी नगर परिषद के 15 वार्डों में पार्षद चुनाव के लिए 62 अभ्यार्थियों ने नामांकन पत्र जमा कराए थे। इनमें से 3 के नामांकन निरस्त हो गए और 10 ने नामांकन वापस लिए। अब 49 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।मालथौन नगर परिषद: मालथौन नगर परिषद के 15 वार्डों के पार्षदों के लिए 23 अभ्यार्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए थे। 5 अभ्यार्थियों के नाम वापस लिए है। वार्ड क्रमांक 3,4,5 में 2-2 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। शेष वार्डों में पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।बांदरी नगर परिषद: बांदरी नगर परिषद में 15 वार्डों के लिए पार्षद के लिए 39 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए थे। जिनमें 3 के नामांकन निरस्त हो गए। 15 ने नामांकन वापस ले लिया। वार्ड क्रमांक 1, 5, 10, 11 में ही निर्वाचन होगा। शेष सभी वार्डों में निर्विरोध पार्षद चुन लिए गए।बरोदियाकलां नगर परिषद: बरोदियाकलां नगर परिषद में सभी 15 वार्डों में पार्षदों का चुनाव निर्विरोध हुआ है। यहां 20 नामांकन जमा हुए थे। जिनमें से एक नामांकन निरस्त हुआ था और 4 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।

Comments are closed.