शुक्रवार को शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म जवान की अनाउंसमेंट की और साथ ही उन्होंने फिल्म का टीजर भी शेयर किया। ये एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे एटली डायरेक्ट कर रहे हैं और गौरी खान इसकी प्रोड्यूसर हैं। ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु , मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। इसमें शाहरुख के अलावा नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर अहम किरदार निभा रहे हैं। अब हाल ही में खबर आई है कि नयनतारा फिल्म की लीड एक्ट्रेस के लिए पहली च्वाइस नहीं थी। नयनतारा से पहले इस फिल्म के लिए सामंथा रुथ प्रभु को अप्रोच किया था वो भी साल 2019 में।
ऐसा कहा जा रहा था कि साल 2019 में सामंथा को इस फिल्म का ऑफर दिया गया था, लेकिन सामंथा ने इसके लिए मना कर दिया था। ऐसा कहा जा रहा है कि सामंथा ने इस बड़ी फिल्म में काम करने से इसलिए मना किया क्योंकि वह उस वक्त नागा चैतन्य जो अब उनके एक्स पति हैं उनके साथ बेबी प्लान कर रही थीं। सामंथा, नागा के साथ अपनी फैमिली को आगे बढ़ाने का प्लान कर रही थीं तो फिर उन्हें छोड़कर मेकर्स ने फिर ये रोल नयनतारा को ऑफर किया और एक्ट्रेस ने इसे एक्सेप्ट कर लिया।
Comments are closed.