बाड़मेर: खुशियां बदली मातम, हर किसी कि आंखे नजर आई नम।जयपुर के व्यापारी व उसके बेटे, बहनोई, भाणेज की बाड़मेर गुड़ामालानी भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। इनके साथ में 4 अन्य रिश्तेदार की भी मौत हुई है। यह सभी शादी में शामिल होने जा रहे थे। हादसे में एक साथ परिवार के 8 सदस्यों की मौत के बाद गुड़ामालानी से लेकर जालोर तक शोक नजर आया। वहीं मंगलवार को होने वाले प्रोग्राम निरस्त कर दिए गए है। वहीं विदाई प्रोग्राम भी कैंसिल हो गया है। व्यापारी के परिवार में ढाई साल की बच्ची व पत्नी और माता-पिता है। व्यापारी बीते 8-10 सालों से जयपुर के जौहरी बाजार में रोडीयम प्लेटर का व्यवसाय करते है। जयपुर में दो दुकानें है। बहनोई किसान है। बेटा मामा के साथ जयपुर में काम करता था।भीषण सड़क हादसे में व्यापारी, उसके बेटे, बहनोई, भाणेज सहित अन्य 4 रिश्तेदार की मौत।दरअसल, जयपुर व्यापारी मांगीलाल मूलत: सेड़िया जालोर जिले के निवासी है। मांगीलाल, बेटे, बहनोई, भाणेज व रिश्तेदारों के साथ साले व साली की शादी प्रोग्राम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सोमवार रात को गांव कांधी की ढाणी गुड़ामालानी से महत करीब 8 किलोमीटर पहले बाटा फांटे के पास सामने से आ रही ट्रक और गाड़ी में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे में 6 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। व्यापारी व एक अन्य को इलाज के लिए सांचौर रेफर किया गया। इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।मंगलवार यानी आज होने वाले सारे प्रोग्राम व विदाई कैंसिल कर दी गई है।तीन दिन तक थे प्रोग्रामगुड़ामालानी कांधी की ढाणी गुड़ामालानी निवासी अर्जुनराम पुत्र सज्जनराम के परिवार में दो बेटों व बेटियों शादिया थी। तीन दिन तक प्रोग्राम तय थे। आज मंगलवार को बड़ा कार्यक्रम था इसमें करीब हजारों की संख्या में लोगों को निमंत्रण दिया हुआ था। इसके बाद बेटियों की विदाई कार्यक्रम था।हेड कांस्टेबल का पुलिस सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार।शादी की खुशियां बदली मातमपूरे परिवार में सोमवार रात 12 बजे तक खुशियां का माहौल था। हर कोई शादी में सज-धज कर जाने की तैयारी कर रहा था। घर मेहमानों से भरा हुआ था। चंद मिनटों में खुशियां मातम में बदल गई। हर किसी के आंखे नम थी। मोर्चरी के बाहर सैकड़ों की तादाद में रिश्तेदार व गांव के लोग इकट्ठे हो गए।गांव से उठी एक साथ अर्थीजालोर जिले के सेड़िया गांव में मांगीलाल (35) पुत्र नैनाराम व उसके बेटे प्रिंस (5) की एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। जालोर खारा गांव में पूनमाराम (45) पुत्र ढीमाराम व उसके बेटे मनीष (12), व काकाई भाई पूनमाराम (48) पुत्र भगवानाराम का अंतिम संस्कार किया गया। पढाई करने वाले प्रकाश (28) पुत्र पेमाराम का अंतिम संस्कार बाड़मेर जिले के गोलिया गांव में किया गया।व्यापारी के एक बेटा व बेटीव्यापारी मांगीलाल बीते 8-10 सालों से जयपुर के जौहरी बाजार में रोडीयम प्लाटरर्स का व्यापार करते है। मांगीलाल के परिवार पत्नी, माता-पिता व दो बच्चे है। व्यापारी मांगीलाल व बेटे प्रिंस की हादसे में मौत हो गई।हेड कांस्टेबल की 1998 की ज्वाइनिंगहेड कांस्टेबल बुद्वाराम 1998 में पुलिस में भर्ती हुए थे। इन्होंने 24 साल की सेवा पूरी की है। हेड कांस्टेबल पत्नी शांति देवी, एक बेटा सुरेश तीन बच्चियां है। बेटा ने 12 वी के एग्जाम दिए है। दो साल से खरड़ा थाने में लगे हुए है। व्यापारी व हेड कांस्टेबल संगी बुआ का लड़के भाई है।
यह भी पढ़ें
5613200cookie-checkसारे प्रोग्राम हुए कैसिंल, एक परिवार के 8 जनों का हुआ अंतिम संस्कार
Comments are closed.