जैसलमर। सावन के पहले सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करते शिवभक्त।आज सावन महीने का पहला सोमवार है। श्रावण मास के पहले सोमवार को सुबह से ही मंदिरों और शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। चारों तरफ हर हर महादेव और भोलेनाथ के जयकारे सुनाई दे रहे हैं। जैसलमेर शहर के चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में अल सुबह से ही भगवान शिव की आराधना हो रही है। हर कोई भगवान शिव के दर्शन करने तथा उनकी आराधना के लिए शिव मंदिर में उमड़ रहा है। चंद्रेश्वर महादेव मंदिर तथा अन्य मंदिरों में भारी संख्या में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।आक, धतूरा व बिल्व पत्र से भगवान का हो रहा श्रृंगारस्वर्णनगरी नगरी में इस बार बारिश भी काफी बढ़िया हुई है और मौसम भी काफी सुहाना बना हुआ है, ऐसे में सावन महीने के पहले सोमवार के दिन लोगों ने शिव भगवान को बढ़िया बारिश के लिए धन्यवाद भी दिया। हाथों में गंगा जल और मन में भोलेनाथ बाबा के प्रति अटूट विश्वास लिए भारी तादाद में शिव भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए उमड़ पड़े। भगवान शिव का दूध ,दही, घी ,शहद, शक्कर पंचामृत से वैदिक मंत्रोचार के साथ चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में अभिषेक कर पूजा अर्चना की जा रही है। सावन महीने के दौरान भगवान शिव की पूजा अर्चना के बाद शिव को प्रिय आक, धतूरा व बिल्व पत्र से भगवान का श्रृंगार भी किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
6884800cookie-checkसावन के पहले सोमवार शिवभक्तों ने भगवान शिव की आराधना की
Comments are closed.