भारत की स्टार शटलर और दो ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने शुक्रवार 15 जुलाई को सिंगापुर ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टरफाइनल में शानदार जीत हासिल की। उन्होंने चीन की हॉन यू को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। सिंधु ने 62 मिनट तक चले मुकाबले में हॉन यू को 17-21 21-11 21-19 से हराया। विश्व की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु को पहले गेम में हॉन यू ने हरा दिया था। इसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की और अगले दोनों गेम जीतकर मैच को अपने नाम किया। सिंधु ने चीन की इस खिलाड़ी तीसरी बार हराया है। उन्हें हॉन यू के खिलाफ अब तक हार नहीं मिली है।
सिंधु मई में थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। उसके बाद से वह पहली बार किसी टूर्नामेंट के अंतिम-4 में पहुंची हैं। बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों से पहले सिंधु का यह आखिरी टूर्नामेंट है। वह इसे जीतकर अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेंगी। सेमीफाइनल में सिंधु का मुकाबला गैर-वरीयता प्राप्त सायेना कावाकामी से होगा। जापान की 38वीं रैंक की इस खिलाड़ी ने क्वार्टरफाइनल में छठी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवांग को 21-17, 21-19 से हराकर उलटफेर किया था।
Comments are closed.