फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद में नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने लिंजीगंज बाजार में छापा मारे जाने से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। नगर मजिस्ट्रेट दोपहर बाद नगर पालिका के अधिषासी अधिकारी रवेद्र कुमार के साथ लिंजीगंज बाजार पहुंची। नगर मजिस्ट्रेट ने नारायन गुप्ता की गोदाम की व्यापक जांच पड़ताल की। गोदाम से 5.78 कुंटल थर्माकोल की थाली गलास कटोरी चम्मच आदि सामग्री जब्त की ।मंगलवार दोपहर बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने बाजार में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान बड़ी मात्रा में नारायण गुप्ता की गोदाम से 578 किलो प्रतिबंधित डिस्पोजल क्राकरी बरामद की। जिसमे 47 कार्टून व 74 झालें बरामद हुईं। बरामद किए गए माल को जब्त कर ईओ को सौंपा गया जिसको ट्रैक्टर ट्राली में भरकर नगरपालिका ले जाया गया। वहीं व्यापारी के ऊपर सवा लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।लगाए लाल निशाननगर मजिस्ट्रेट ने तिकोना पुलिस चौकी से बजरिया पुलिस चौकी तक की दुकानों एवं मकानों में लाल निशान लगवाए। बजरिया चौकी से ट्रांसफार्मर तक 9.40 मीटर एवं ट्रांसफार्मर से बजरिया पुलिस चौकी तक 12.40 मीटर दूरी तक लाल निशान लगाए गए। 16 मीटर के स्थान पर 12 .40 मीटर एवं 13 मीटर के स्थान पर 9.40 मीटर पर निशान लगाए जाने से व्यापारियों ने काफी राहत महसूस की

Comments are closed.