सदियों से पाकिस्तान अपने भारत विरोधी दुष्प्रचार एजेंडे को हवा दे रहा है। भारत के हालात चाहे राजनीतिक, आर्थिक या मानवीय संकट के हों पाकिस्तान ने हमेशा इनका फायदा उठाने की कोशिश की । हाल ही में लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर भी पाकिस्तान ने अपने अभियान को चलाने के लिए एक उपयुक्त मौका समझा और दुष्पचार शुरू कर दिया । पाकिस्तान स्थित सोशल मीडिया अकाउंट देश के भीतर तनावपूर्ण माहौल बनाने के लिए प्रसिद्ध पंजाबी रैपर सिद्धू मूसेवाला की मौत के आसपास की परिस्थितियों के बारे में निराधार दावे और किस्से फैला रहे हैं। यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई है।
पंजाब के मानसा में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या करने की खबर के साथ, पाकिस्तान के कीबोर्ड योद्धाओं ने #RawKilledMoosewala पर घटना की कहानी को बदलकर पेश किया। यह खबर सबसे पहले 29 मई को शाम करीब 6:15 बजे सामने आई और ट्विटर पर जो पहला ट्वीट आया वह एक पाकिस्तानी अकाउंट का था। इसके बाद हैशटैग #Moosewala पर प्रसार शुरू हो गया। बिना किसी आश्चर्य के, सभी पाकिस्तानी खाते थे। हैशटैग में योगदान देने वाले सभी हैंडल देख कर पाकिस्तान की मंशा का अदाजा लगाया जा सकता है। नीचे दिया गया ग्राफ उन यूजर्स के बारे में बताता है जिन्होंने #RAWKilledMoosewala के हैशटैग पर सबसे ज्यादा ट्वीट किया है। इन सभी यूजर्स ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए रॉ को दोषी ठहराया और गलत सूचना फैलाई। ये सभी खाते पाकिस्तान के हैं।
Comments are closed.