मुंबई। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार पर संकट देख कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है। प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस ने कमलनाथ को यहां पर पर्यवेक्षक की भूमिका सौंपी है। कमलनाथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को मुंबई में रहने के लिए फरमान जारी कर दिया है। गौरतलब है कि शिवसेना के नेता और उद्धव सरकार में मंत्री रहे एकनाथ शिंदे के बगावती तेवर के बाद महाराष्ट्र में सरकार अचानक से संकट में आ गई है। शिंदे कई अन्य विधायकों के साथ गुजरात के एक होटल में हैं। इसके बाद से ही महाराष्ट्र में सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सियासी संकट के बीच कमलनाथ को ऑब्जर्वर बनाकर कांग्रेस ने संकेत दिया है कि वह गठबंधन के साथ है। वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी कहा है कि वह इन हालात में उद्धव ठाकरे के साथ हैं।

Comments are closed.